बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. राजधानी पटना से सटे बाढ़ में दो छोटे बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल व्याप्त है. बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलवा गोसाई मोहल्ले में मोहम्मद मुख्तार अंसारी के दो बेटी दिलखुश और दामिनी क्रमशः 10 और 12 वर्ष की थी. दोनों की उसी के घर में गला में रस्सी और दुपट्टा बांधकर निर्मम हत्या कर दी गई.
बिहार- बाढ़ में 2 मासूमों की गला दबाकर हत्या camera iphone 8 plus apk
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét