BRG ग्रुप संचालित उर्मी स्कूल में वार्षिकोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया । वार्षिकोत्सव केसरिया समाज के अलग-अलग पहलुओं से छात्रों को अवगत कराते हुए विभिन्न प्रस्तुतियां वार्षिकोत्सव में दी गई। थीम बेस्ड इस वार्षिकोत्सव में 500 से ज्यादा बच्चों ने शिरकत करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वार्षिकोत्सव के दौरान BRGग्रुप के फाउंडर चेयरमैन बकुलेश गुप्ता को उनके जन्मदिन पर छात्रों ने अनोखी प्रस्तुति के जरिए जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में युवा वैष्णव आचार्य व्रजराज कुमार की उपस्थिति रही।22-08-19
उर्मी स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव 22 08 19 newspaper mockup
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét