- नसवाडी के चामेठा गांव के पेटा फलिया चमरी पीपल गाँव में 200 से ज्यादा लोग बसते हैं ।इस इलाके का लेवल नीचा होने की वजह से बरसात के पानी का जलभराव हर वर्ष हो जाता है ।इस वर्ष भी लगातार बारिश बरस रही है और चमड़ी पीपल गांव तालाब में तब्दील हो गया है ।यहां गरीब आदिवासी लोग रहते हैं। जिनके घर का सामान,अनाज सब कुछ पानी में डूब गया है। पिछले 2 दिनों से यहां के बाढ़ पीड़ित लोग भोजन समेत की सरकारी सहाय के इंतजार में थे। घुटनों तक के पानी में पिछले 2 दिनों से गांव के कई परिवार भूखे प्यासे बैठे थे,आखिरकार प्रशासन को मामले की खबर मिलने पर अब ग्राम जनों की और पशुओं के स्थानांतरण की कार्यवाही शुरू की गई है। 09-08-19
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét