वड़ोदरा शहर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर जाने से लाखों रुपयों का नुकसान शहर के लोगों को हुआ है।बाढ़ पीड़ितों को सरकार द्वारा आर्थिक सहाय दी जा रही है, लेकिन कई इलाकों में अब तक सर्वे नहीं हुए हैं और कैश डॉल नहीं पहुंची है। समा इलाके में अभिलाषा चार रस्ता निकट बाढ़ से पीड़ित 4 से 5 सोसायटी के लोगों ने उन्हें आर्थिक सहायता नही मिलने पर गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का पुतला दहन किया ।लोगों ने नारेबाजी करते हुए गुजरात राज्य की सरकार को कोसा और उन्हें भी आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét