वड़ोदरा शहर बारिश से पहले भी दूषित पानी से जूझ रहा है था और अब भी दूषित पानी से जुझ रहा है ।शहर के कई इलाकों में अभी भी दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है,जिससे बीमारियां फैलने का डर लोगों को सता रहा है ।सुभानपुरा की आकाशदीप सोसाइटी में पेप्सी जैसा कालापानी नल में से आ रहा है ।यह पानी इस्तेमाल के लायक तो बिल्कुल ही नहीं है ।जिसके चलते लोगों को पैसे खर्च कर पानी खरीदना पड़ रहा है। इस मामले पर वड़ोदरा महानगरपालिका में शिकायत किए जाने के बावजूद भी ड्रेनेज और पेयजल का पानी मिक्स होने की कमी नहीं मिल पाई हैं। जिसके चलते आकाशदीप सोसाइटी के निवासी काला पानी की सजा काटने के लिए मजबूर है।
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét